India News (इंडिया न्यूज), MP Accident: गुजरात के डांग जिले के सापूतारा घाट पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र के श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 यात्री घायल हो गए। इनमें से 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रामेश्वर धाम की यात्रा से लौट रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ और बिजरौनी गांव के करीब 50 श्रद्धालु 23 दिसंबर को रामेश्वर धाम की यात्रा पर गए थे। वे महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से गुजरात के द्वारका जा रहे थे। सापूतारा से करीब ढाई किलोमीटर पहले घाट पर अचानक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

ये आदमी सलमान से कॉम्पिटिशन करेगा? उर्फी जावेद ने अश्नीर ग्रोवर का निकाला दोगलापन, कह दी ऐसी बात मच गया बवाल

हादसे में 5 लोगों की मौत

इस दर्दनाक हादसे में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के चार श्रद्धालुओं और बस चालक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भोलाराम कुशवाह, गुड्डी राजेश यादव, कमलेश वीरपाल यादव (सभी निवासी रामगढ़, शिवपुरी), बृजेंद्र उर्फ पप्पू यादव (निवासी बिजरौनी, शिवपुरी) और बस चालक रतन लाल जाटव (निवासी सिरोंज, विदिशा) के रूप में हुई है।

 

राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल 16 यात्रियों का इलाज डांग जिले के अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक यात्री को सूरत रेफर किया गया है।

घटना के बाद गांव में मातम

इस हादसे से शिवपुरी जिले के रामगढ़ और बिजरौनी गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है।

राजस्थान में 5 फरवरी से शुरू होगा फार्मर रजिस्ट्री अभियान! जानिए पूरा प्लान