होम / MP Bhind News: मध्य प्रदेश में 2 हजार से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

MP Bhind News: मध्य प्रदेश में 2 हजार से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Pratibha Pathak • LAST UPDATED : October 23, 2024, 2:00 pm IST

India News (इंडिया न्यूज),MP Bhind News: मध्य प्रदेश के विदिशा में बेतवा आंचल इंडिया निधि लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी ने 2,000 से अधिक लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। इस कंपनी के जरिए आरोपियों ने लोगों को जल्दी अमीर बनने का झांसा देकर बड़ी रकम जमा करवाई और बाद में उन्हें ठग लिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने अब तक 2 करोड़ 40 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है।

भिंड से सीखी ठगी की चालें

मुख्य आरोपी निलेश राजपूत और उसका साथी महेंद्र सराठे पहले भिंड में एक कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करते थे, जहां से उन्होंने ठगी की बारीकियां सीखीं। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने विदिशा में अपनी खुद की चिटफंड कंपनी बेतवा आंचल इंडिया निधि लिमिटेड शुरू की और लोगों को जल्द पैसे डबल होने का लालच देकर उनके करोड़ों रुपये जमा करवा लिए।

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली समेत अन्य त्योहारों में कितने दिन की होगी छुट्टी? योगी सरकार के इस फैसले से झूम उठेंगे सभी

लग्जरी पार्टियों और महंगे गिफ्ट से लोगों को फंसाया

चार साल तक विदिशा सहित भोपाल, सागर, रायसेन और अशोक नगर में अपने नेटवर्क का विस्तार कर आरोपियों ने हजारों लोगों से करोड़ों रुपये ठगे। ये आरोपी लोगों को विश्वास में लेने के लिए बड़े होटलों में पार्टियां आयोजित करते थे और उन्हें महंगे गिफ्ट भी देते थे, जिससे लोग उनकी बातों में आसानी से आ जाते थे।

कई आरोपी अभी भी फरार

अब तक 300 से अधिक लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद इस बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी, हार्वेस्टर और जेसीबी सहित करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है।

Uttarakhand Cyber Crime: उत्तराखंड में हर दिन 46 लाख की साइबर ठगी, सरकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.