Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Budget Session Opposition Will Get A Chance On The Second Day Of The Budget Session Will Raise Questions On These Issues Of The Public There Are Chances Of Uproar

बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष को मिलेगा मौका, जनता के इन मुद्दों को लेकर खड़े करेगी सवाल, हंगामो के आसार

ndia News (इंडिया न्यूज), MP Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है, जिसमें मोहन सरकार अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है।

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है, जिसमें मोहन सरकार अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इस बजट को सदन में पेश करेंगे। माना जा रहा है कि यह अनुपूरक बजट 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। इस बजट के जरिए सरकार को आगामी खर्चों के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

अनुपूरक बजट की जरूरत क्यों?

मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार इस बार बजट से पहले दूसरा अनुपूरक बजट लेकर आई है। इसका मुख्य कारण अगले महीने के खर्चों को पूरा करने के लिए आवश्यक फंड की व्यवस्था करना है। बताया जा रहा है कि यह बजट राज्य की मौजूदा वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

MP में बढ़ते पुलिस पर हमले, खाकी वर्दी पर क्यों है खतरा! कानून व्यवस्था पर उठे कई सवाल

MP Budget Session

मासूम बेटा करता रहा बचाव, बेटियां करती रही डंडों से वार! पिता की मौत से मचा हड़कंप, Video हुआ वायरल

मुख्य बजट 12 मार्च को होगा पेश

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 12 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश करेंगे। अनुमान है कि इस बार का बजट करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये का होगा। पिछले साल सरकार ने 3.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इस बार बजट में लगभग 15-20% की वृद्धि होने की संभावना है।

सदन में हंगामे के आसार

बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में तीखी बहस होने की संभावना है। कांग्रेस विपक्षी दल के रूप में सरकार को सौरभ शर्मा मामले पर घेर सकती है। कांग्रेस के कई विधायकों ने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा है। इसके अलावा, बीजेपी नेता प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर भी सदन में बहस होने के आसार हैं। बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने काले नकाब पहनकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने गांधी प्रतिमा के पास नारेबाजी भी की थी। ऐसे में दूसरे दिन भी सदन में राजनीतिक गहमागहमी देखने को मिल सकती है।

प्रश्नकाल के बाद पेश होगा अनुपूरक बजट

आज प्रश्नकाल के बाद सरकार दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण-2025 जारी किया जाएगा। इसके अलावा, राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी। मध्य प्रदेश के इस बजट सत्र पर सभी की निगाहें टिकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि विपक्ष किस तरह सरकार को घेरने की कोशिश करता है और सरकार किन नई योजनाओं और विकास कार्यों के लिए फंड आवंटित करती है।

CM Mohan Yadav: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, धर्मांतरण पर फांसी की सजा का हुआ प्रावधान

Tags:

MP Budget Session
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue