India News (इंडिया न्यूज),MP Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। नैना गिरी चौकी अंतर्गत सेमरा पुल के पास नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान एलएनटी मशीन के पंजे से हल्के यादव नामक व्यक्ति का बायां पैर कट गया।

Delhi Metro VIDEO: दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर फिर भिड़ी महिलाएं! ‘दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा’ कहकर दे दी धमकी

जानें पूरा मामला

बता दें कि, हल्के यादव सेमरा गांव के निवासी हैं और चाय की दुकान चलाकर अपने छह बच्चों और परिवार का पालन-पोषण करते हैं। घटना तब हुई जब एलएनटी मशीन के पंजे में फंसी टेलीफोन लाइन की केबल को निकालने के लिए मशीन चालक ने हल्के यादव को बुलाया। जैसे ही वह केबल निकालने के लिए नीचे पहुंचे, मशीन का पंजा उनके पैर पर गिर गया, जिससे उनका पैर घुटने के नीचे से कट गया। घटना की जानकारी मिलते ही नाराज परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इस कारण हाईवे पर दर्जनों वाहन फंस गए और यातायात प्रभावित हो गया। घटना सुबह 11 बजे की है, जबकि पुलिस और प्रशासन की टीम दोपहर बाद मौके पर पहुंची। बक्सवाहा थाना प्रभारी कृपाल मार्को ने बताया कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जाम खुलवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बक्सवाहा तहसीलदार भारत पांडे और एसडीएम, जो खजुराहो के वीवीआईपी कार्यक्रम में ड्यूटी पर थे, भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

MP Crime News: रीवा में पिकनिक स्पॉट पर अश्लीलता और लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार