India News (इंडिया न्यूज), MP Cleanliness Song: मध्य प्रदेश के दमोह में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए शहर का पहला स्वच्छता गीत ‘मत करो न यार’ का पोस्टर विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम मानस भवन में ‘लोक उत्सव पर्व भारत पर्व’ के दौरान आयोजित हुआ। पोस्टर विमोचन का शुभारंभ पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दमोह विधायक और पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया, कलेक्टर सुधीर कोचर, और एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी मौजूद रहे।
गीत के निर्माता-निर्देशक हरीश पटेल का प्रयास
‘मत करो न यार’ गीत को ओम शिव शक्ति फिल्म्स के निर्माता और दमोह के युवा बॉलीवुड सिनेमैटोग्राफर हरीश पटेल ने तैयार किया है। यह गीत मुंबई में रिकॉर्ड किया गया है और जल्द ही दमोह के विभिन्न स्थानों पर इसकी शूटिंग शुरू होगी। हरीश पटेल ने बताया कि 2015 में स्वच्छता रैंकिंग में दमोह सबसे निचले पायदान पर था, लेकिन प्रशासन और जनता के प्रयासों से शहर ने टॉप 100 में स्थान बनाया। इस गीत के जरिए लोगों को स्वच्छता बनाए रखने और कचरा न फैलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
ताबड़तोड़ गोलियों से गुंजा रामपुर, BJP नेता के भतीजे ने दोस्तों को मारी गोली; 2 घायल
कलेक्टर की पहल से प्रेरणा
हरीश पटेल ने बताया कि वर्तमान कलेक्टर सुधीर कोचर के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर यह गीत तैयार किया गया है। कलेक्टर पिछले 31 सप्ताह से लगातार सुबह 7 से 9 बजे तक स्वयं सफाई अभियान में शामिल हो रहे हैं। इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए गीत को माध्यम बनाकर स्वच्छता का संदेश देने का निर्णय लिया गया।
जागरूकता के प्रयास
पोस्टर विमोचन के दौरान गीत के स्लोगन ‘मत करो न यार’ की टी-शर्ट, स्टिकर और मोबाइल कवर भी लॉन्च किए गए। इनका उपयोग शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए किया जाएगा। दोपहिया वाहनों, कारों और मोबाइल कवर पर स्लोगन लगाकर स्वच्छता का संदेश फैलाया जाएगा।
रोजाना 10 हज़ार स्टेप चलने से आपके शरीर पर क्या असर होगा?