India News (इंडिया न्यूज), MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी हरीश चौधरी ने कार्यभार संभालते ही पार्टी में अनुशासन और एकजुटता पर जोर दिया। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान से आने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी ने सबसे पहले पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद थे। उन्होंने सभी नेताओं को गुटबाजी से दूर रहकर संगठित तरीके से काम करने का निर्देश दिया।
MP Congress
बता दें, हरीश चौधरी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेताओं को अपने बयानों पर संयम रखना चाहिए, क्योंकि भाजपा छोटे-छोटे मुद्दों को तूल देकर पार्टी को नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि ज्यादा ज्ञान देने की बजाय जमीन पर काम करना जरूरी है। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेताओं से यह भी कहा कि वे पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करें और आपसी तालमेल बनाए रखें। दूसरी तरफ, चौधरी ने यह भी बताया कि उनकी बैठकों और दिशा-निर्देशों का केंद्र दिल्ली नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश रहेगा, साथ ही वे भोपाल में रहकर कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ समन्वय स्थापित करेंगे।
बताया गया है कि, उनका लक्ष्य है कि कांग्रेस को अगले विधानसभा चुनाव में मजबूती मिले और वह सत्ता में वापसी करे। गौरतलब है कि हरीश चौधरी इससे पहले पंजाब में भी कांग्रेस के प्रभारी रह चुके हैं, जहां उन्होंने संगठन को मजबूती प्रदान की थी। उनके अनुभव और रणनीतिक क्षमता को मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए फायदेमंद माना जा रहा है। अब देखना होगा कि उनकी नीतियां पार्टी को आगामी चुनाव में कितनी सफलता दिला पाती हैं।
CM रेखा गुप्ता का AAP पर जोरदार हमला, कहा- CAG रिपोर्ट से खुलेंगे भ्रष्टाचार के राज