India News MP (इंडिया न्यूज),MP Crime: छतरपुर जिले में एक युवक ने युवती को धमकाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और उसके निजी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए, जिसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। युवती का आरोप है कि आरोपी अब भी उसे परेशान कर रहा है और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है।

जानकारी के मुताबिक ईशानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती का चार साल पहले उसके पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्रेम प्रसंग हो गया था। युवती का कहना है कि आरोपी उसके साथ कई बार मारपीट करता था और उसके कुछ निजी वीडियो बना लिए थे, जिसके चलते वह ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाता था।

Rajasthan News: राजस्थान किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार इतने युवा किसान को भेजेगी इजराइल

पीड़िता ने कहा?

पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक उस पर शादी का दबाव बना रहा था, जब उसने शादी से इनकार कर दिया तो आरोपी युवक ने उसके निजी वीडियो इंस्टा और अन्य सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। उसका यह भी कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद उसे सामाजिक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

पीड़िता का आरोप है कि पिछले कई दिनों से युवक उसे दोबारा शारीरिक संबंध बनाने की धमकी दे रहा है। वह लगातार उसके निजी वीडियो सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से गांव और उसके रिश्तेदारों को भेज रहा है, जिसके चलते पीड़िता न सिर्फ शर्मिंदा महसूस कर रही है, बल्कि मानसिक रूप से भी काफी परेशान है।

इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़िता के बयान के आधार पर ईशानगर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 78, 79 और 35(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जानकारी देते हुए छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि ईशानगर थाना क्षेत्र की एक युवती एसपी कार्यालय में शिकायत लेकर आई थी। संबंधित मामले में महिला थाने को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और युवती को न्याय मिलेगा।

Chhattisgarh में स्कूल के लिए शिक्षक मांगने पर बच्चों को मिली जेल भेजने की धमकी, जानें पूरी खबर