India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के भोपाल में मानव तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें काम दिलाने के बहाने एक महिला को राजस्थान ले जाकर बेच दिया गया। हबीबगंज पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी मनोज उर्फ मुकेश भालेराव को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह ट्रेन में बैठकर पीथमपुर जाने वाला है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मनोज की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

सहकर्मी महिलाओं ने भर काम के लिए किया राजी

इस मामले की शुरुआत फरवरी 2024 में हुई थी, जब हबीबगंज इलाके में रहने वाली एक महिला को उसकी सहकर्मी महिलाओं ने भोपाल से बाहर काम करने के लिए राजी किया। इसके बाद दोनों महिलाएं और उनके साथी उसे राजस्थान लेकर गए और वहां देवीलाल गर्ग नामक एक व्यक्ति के पास बेच दिया। देवीलाल ने उस महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसे पत्नी की तरह अपने साथ रहने के लिए मजबूर किया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे बंधक बना लिया गया।

Jabalpur News: नदी में नहाने गए पांच बच्चे, दो की डूबने से हुई मौत

राजस्थान से महिला को करवाया मुक्त

महिला के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने हबीबगंज थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद सितंबर 2024 में महिला को राजस्थान से मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी देवीलाल गर्ग सहित अन्य आरोपियों – छाया देशमुख, पूजा धानक और संतोष भालेराव को गिरफ्तार किया। इस प्रकरण में विवाह करवाने वाले पंडित हिम्मतलाल पालीवाल को भी गिरफ्तार किया गया।

फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

आखिरकार पुलिस ने मंगलवार को इस प्रकरण के फरार आरोपी मनोज भालेराव को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मानव तस्करी से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

CG By-Election 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग जारी, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें