India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बहाली को लेकर रिश्वत का मामला सामने आया है। गुड्डी बाई नामक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी बहाली के लिए परियोजना अधिकारी ने उससे पैसे की मांग की थी।

Woman Death in Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में महिला कर्मचारी की दर्दनाक मौत, आलू छीलने वाली मशीन में फंसा था दुपट्टा

परियोजना अधिकारी पर महिला ने लगाया ये आरोप

यह मामला तब उजागर हुआ जब महिला ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर को आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। महिला ने आरोप लगाया कि परियोजना अधिकारी ने उसकी बहाली प्रक्रिया में बाधा डालते हुए उससे रिश्वत मांगी। इस शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकरण की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

MP Forest Department: भिंड में वन विभाग की लापरवाही से वन संपत्ति की अवैध कटाई, लकड़ी माफियाओं के साथ मिलीभगत