India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: बालाघाट के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक तीन साल की मासूम के साथ ज्यादती के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना 14 दिसंबर की बताई जा रही है, जब मासूम ने दर्द की शिकायत की, तब परिजनों को इस गंभीर घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पीड़िता के परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Delhi Crime News: दिल्ली में 3 लड़कों ने कैब ड्राइवर को उतारा मौत के घाट, वजह जान उड़ जाएंगे होश
आरोपी पर खिलाफ मामला दर्ज
जानाकीर क मुताबिक घटना 14 दिसंबर की बताई जा रही है। वहीं शिकायत दर्ज होते ही कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि आरोपी लियाकत अली, जो वार्ड नंबर 7 का निवासी है साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के खिलाफ ज्यादती के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस के मुताबिक, मासूम के साथ हुई इस घटना की जांच गहनता से की जा रही है और सभी जरूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं। इस प्रकार की घटनाओं ने समाज को झकझोर कर रख दिया है, जहां बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।