India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की युगल पीठ ने इंदौर के सरकारी स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने के मामले में पुलिस कमिश्नर को 25 नवंबर को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है।
सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पुलिस की अब तक की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। यह मामला 2 अगस्त 2024 का है, जब एक छात्रा के मोबाइल की घंटी बजने पर महिला शिक्षिका ने सभी छात्राओं की तलाशी ली थी। आरोप है कि कुछ छात्राओं को बाथरूम में ले जाकर उनके कपड़े उतरवाए गए। शिक्षिका ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा था कि अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते छात्राओं ने झूठी शिकायत की।
सिवान में जहरीली शराब मामले पर बढ़ी हलचल, प्रशासन अलर्ट मोड में
30 अगस्त 2024 को हाईकोर्ट ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस ने अब तक रिपोर्ट नहीं सौंपी। याचिकाकर्ता के वकील अभिनव धनोतकर ने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने आदेश का पालन नहीं किया है। इस पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस कमिश्नर से स्पष्टीकरण मांगा है और सात दिन के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
इस मामले के साथ ही, हाईकोर्ट ने एक अन्य याचिका पर सुनवाई करते हुए जबलपुर के जिलाबदर आदेश को निरस्त कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जिला दंडाधिकारी ने बिना पर्याप्त साक्ष्यों के पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया था। इस मामले में अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी, जिसमें पुलिस कमिश्नर को शपथपत्र सहित पेश होना होगा।
जयपुर-कोटा हाईवे पर बड़ी संख्या में जुटे नरेश मीणा के समर्थक, जाम लगाने की तैयारी
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार सरकार की मंत्री रेणु…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार सरकार ने प्रशासनिक कार्यक्षमता को बढ़ाने और योजनाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: सनातन की शक्ति है महाकुम्भ का श्रृंगार कहे जाने…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुम्भ के अद्भुत आयोजन का जीवंत दृश्य पूरी दुनिया…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुम्भ का दिव्य, भव्य आयोजन शुरू हो चुका…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुम्भ प्रयागराज में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा…