India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने लोन दिलाने के बहाने लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी जरूरतमंदों को लोन का झांसा देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाते थे, फिर उसी खाते से लाखों रुपये की ठगी करते थे। इस मामले में धर्मेन्द्र राजपूत नामक व्यक्ति के बैंक खाते से 5 लाख रुपये निकालने की घटना उजागर हुई है।
लोन का झांसा देकर खातों का दुरुपयोग
गाडरवारा थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि पीड़ित धर्मेन्द्र राजपूत ने 19 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने अपने बैंक खाते से 5 लाख रुपये की ठगी की बात कही। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 28 सितंबर को दो आरोपियों, नितिन राजपूत और मानवेन्द्र सिंह, को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे रानू उर्फ अभय सिंह राजपूत के साथ मिलकर लोगों से बैंक खाते खुलवाकर उनका गलत इस्तेमाल करते थे। बदले में उन्हें 15-20 हजार रुपये कमीशन मिलते थे।
Delhi News: SC पहुंचे कालकाजी मंदिर के पुजारी, दिल्ली में धारा 163 लागू, धार्मिक आयोजनों पर संकट
पुलिस ने की अहम बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 15,500 रुपये नकद, रेडमी और सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करने में महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है। गिरफ्तारी और कार्रवाई में गाडरवारा पुलिस के निरीक्षक उमेश तिवारी और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही, जिसमें उप निरीक्षक विजयपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा और अन्य पुलिसकर्मियों ने भी सहयोग किया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि ठगी के इस नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जा सके।