India News MP (इंडिया न्यूज़), Crime News: इंदौर जिले के एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में 1 बच्ची से छेड़छाड़ का मामला निकलकर सामने आया है। गुरुवार सुबह बच्ची के पैरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत दर्ज की। पैरेंट्स कई लोगों को लेकर स्कूल के कार्यालय भी पहुंचे और बच्ची से हरकत करने वाले कंडक्टर को बुलवाया । स्कूल प्रबंधन ने आरोपी कंडक्टर से मामले में जांच पड़ताल की लेकिन, उसने छेड़छाड़ की बात से साफ मना कर दिया है। इससे बच्ची के घर वाले और उनके साथ आए परिचित भी नाराज हो गए, इसके बाद उन्होंने स्कूल में हंगामा किया। स्कूल प्रबंधन ने कंडक्टर को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उससे जांच पड़ताल में जुटी है।

मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोला

आपको बता दें कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने पिता को इशारों के जरिए बताया था कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई है। इसके बाद उन्होंने बुधवार रात स्कूल के नर्सरी क्लास के वॉट्सऐप ग्रुप पर यह बात बताई । इसके बाद पैरेंट्स ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोला । देर रात तक ग्रुप पर बहस होती रही। गुरुवार को सुबह पैरेंट्स एक साथ स्कूल गए और संदेही आरोपी को सामने लाने की भी मांग की। बच्ची ने भी संदेही को पहचान लिया। संदेही बोलता रहा कि मुझे गोली मार दो..। वह आरोप नकारता रहा। बाद में पुलिस पहुंची और कर्मचारी को अपने साथ ले गई । पीड़िता के पिता ने जानकारी दी कि मेरी बच्ची ने खुद उसके साथ हरकत करने वाले को पहचान लिया है। इतनी छोटी बच्ची आखिर झूठ क्यों बोलेगी?

कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्ची के पिता ने पुलिस से इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस संदेही से जांच पड़ताल कर रही है। स्कूल प्रबंधन के अनुसार यदि आरोप सही साबित हो जाते हैं तो कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई होगी।

CM Yogi के मॉडल को फॉलो करना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, अब अपने ही दिखा रहे लाल आंखें, जानें क्या है मामला