India News (इंडिया न्यूज़),MP Crime News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले मे डीएम पर जोरदार हमले की खबर मिल रही है कि देर रात कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद घटनास्थल पर फायरिंग भी हुई।

रेत माफिया का जानलेवा हमला

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में देर रात रेत माफिया ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की गाड़ी को मारी टक्कर। पिछले काफी दिनों से यहां पर रेत माफियों का हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब वो प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे है। इस बार माफियों ने कलेक्टर की गाड़ी पर हमला किया।

  • कलेक्टर की गाड़ी ठोकी
  • घटनास्थल पर फायरिंग
  • रेत माफियों का हौसले बुलंद

‘सिर टॉयलेट में धकेल दिया, फिर सीट चाटवाई…’ 15 साल के छात्र के साथ पार हुई दरिंदगी की हद, बताते हुए निकले मां के आंसू

कलेक्टर की गाड़ी

यह मामला सदर बाजार का है जब देर रात कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अपनी गाड़ी में सदर बाजार पहुंचे। अपनी ड्यूटी करने तभी चेकिंग के समय रेत से भरा ट्रेक्टर वहां से गुजर रहा था तभी कलेक्टर ने उसको रोकने की कोशिश की थी पर ट्रेक्टर रुका नहीं और सीधे गाड़ी को टक्कर मारी। जिससे उनकी गाड़ी को साइड से काफी नुकसान हुआ और साइड का शीशा भी टूट गया।

मौके पे फायरिंग

जानकारी के मुताबिक जब रेत माफियों ने कलेक्टर की गाड़ी ठोकी तो उस ट्रेक्टर को रोकने के लिए उन्होंने आसमान में गोलियां फायर की। बताया जा रहा कि हवाई फायरिंग के बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया और उनको उमरी थाने में उनका ट्रेक्टर खड़ा कर दिया।

इलाहाबाद HC की चौखट पहुंचा महाकुंभ भगदड़ का मामला, होगी CBI एंट्री?