India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मध्य प्रदेश के दमोह से अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक चलती कार में दोस्तों के बीच विवाद हो गया और यह विवाद चाकूबाजी में बदल गया, जिसमें दो युवक घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। दरअसल, बीती रात दमोह से एक कार में सवार होकर पांच दोस्त जबलपुर जाने के लिए निकले थे। दोस्तों के बीच मस्ती चल रही थी कि अचानक ये मस्ती विवाद बन गई।
कहासुनी बनी खूनी लड़ाई
बात सिर्फ कहासुनी तक सीमित नहीं रही बल्कि एक युवक ने चाकू निकाला और अपने दो दोस्त पर वार कर दिए, कार में सवार दूसरे दोस्त ने बीचबचाव किया तो उसे भी निशाना बनाया गया। जब गाड़ी तेजगढ़ थाने के हर्रई गांव के पास पहुंची तो घायलों और गाड़ी को छोड़कर तीन दोस्त भाग गए जबकि दोनों घायल सड़क पर पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तेजगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तेंदूखेड़ा सिविल अस्प्ताल पहुंचाया जहां एक युवक नीलेश की हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया है।
कुमार विश्वास के बयान पर भड़की सपा, तो योगी के मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान
तीन आरोपी फरार
तेजगढ़ थाना प्रभारी के मुताबिक घायलों के बयानों के अनुसार यह लोग जबलपुर जा रहे थे। सभी शराब के नशे में थे और आपस में हुए विवाद के बाद यह चाकूबाजी हुई है। पुलिस ने कार जब्त की है और मौके से भागे तीन अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।