India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्य प्रदेश के मझौली तहसील में एक भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला सामने आया है। इस मामले की कार्रवाई रीवा लोकायुक्त संभाग की टीम ने किया है। बता दें कि शिकायतकर्ता से 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

मझौली में लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई

21 दिसंबर, 2024 को मध्य प्रदेश के रीवा लोकायुक्त संभाग की टीम ने मझौली तहसील में एक भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस महानिदेशक महोदय श्री जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त ने श्री बाल्मीक प्रसाद साकेत, जो कि मझौली तहसील के प्रभारी नायब तहसीलदार हैं, को शिकायतकर्ता से 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

Sanjauli Masjid Update: 15 मार्च को होगी संजौली मस्जिद मामले की सुनवाई, रिकॉर्ड पेश नहीं कर सका वक्फ बोर्ड

आरोपी ने रिश्वत के रूप में मांगा 25 हजार

शिकायतकर्ता, श्री प्रवेश कुमार शुक्ला ने आरोप लगाया था कि नायब तहसीलदार ने उनके परिवार की जमीन का नामांतरण आदेश जारी करने के बदले ₹50,000 की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद, लोकायुक्त ने मामले की जांच शुरू की और सत्यापन के दौरान यह बात सामने आई कि आरोपी ने ₹25,000 की राशि रिश्वत के रूप में मांगी थी। प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई और 21 दिसंबर को आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया। टीम का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेंद्र कुमार ने किया और इस कार्यवाही में अन्य सदस्य भी शामिल थे।

MP Forest Department: भिंड में वन विभाग की लापरवाही से वन संपत्ति की अवैध कटाई, लकड़ी माफियाओं के साथ मिलीभगत