मध्य प्रदेश

MP Crime News: मुरैना में बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई, 28 घरों से हीटर जब्त, 8 पर केस दर्ज

India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बिजली चोरी पर नियंत्रण के लिए विद्युत विभाग ने बड़ा अभियान चलाया। नगर रक्षा समिति की महिलाओं को शामिल कर दो टीमें बनाई गईं, जिन्होंने जिले के संजय नगर, अहमद नगर, दुर्गापुरी कॉलोनी और कपूरा का भट्टा क्षेत्रों में छापेमारी की। इस कार्रवाई में 28 घरों से हीटर जब्त किए गए और आठ उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए।

25 घर और दुकानों कटा कनेक्शन

बता दें कि, इसके अलावा 25 घर और दुकानों के कनेक्शन काट दिए गए। विभाग ने 50 किलो से ज्यादा बिजली की तार भी जब्त की। जिले में बिजली बिल के 1700 करोड़ रुपये बकाया हैं, और इस अभियान के तहत 11 बड़े बकायादारों ने 50 हजार रुपये से अधिक का राजस्व तुरंत जमा किया।

Mahakal Temple Scam: महाकाल मंदिर दर्शन घोटाले में फिर हुआ बड़ा खुलासा, 6 और कर्मचारी बने आरोपी, जांच जारी

मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी

जिले में 75 प्रतिशत से अधिक बिजली चोरी होने की जानकारी के बाद यह अभियान शुरू किया गया। विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि राजस्व की वसूली हो सके और बिजली चोरी पर रोक लगाई जा सके। इस कार्रवाई को विद्युत विभाग ने जरूरी कदम बताते हुए कहा कि यह अभियान जिले में बिजली के सुचारू वितरण और आर्थिक घाटे को कम करने के लिए है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी ऐसी कार्यवाहियां आगे की जाएंगी।

MP News: दो सप्ताह बाद मिला मृतक अमर सिंह मेहर की डायरी से 4 पेज का सुसाइड नोट, बेटी ने पुलिस को सौंपा…

Pratibha Pathak

Recent Posts