India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर युवक और युवती के साथ अश्लीलता कर उनका वीडियो बनाने और पैसे लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मार्च में हुई थी, जिसका वीडियो हाल ही में वायरल हुआ। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने पीड़िता से संपर्क कर शिकायत दर्ज की।
साइबर सेल की मदद से पकड़े गए आरोपी
शिकायत के आधार पर पुलिस ने शारदा केवट, मुकेश केवट, और संजय विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है, जबकि नीरू साकेत नामक एक आरोपी फरार है। आरोपियों ने पीड़ित युवक से ₹1500 फोन पे के जरिए मंगवाए थे। इसी ट्रांजेक्शन से पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला।
वीडियो वायरल करने की धमकी
आरोपियों ने युवक से ₹50,000 की मांग की थी और पैसे न मिलने पर वीडियो वायरल कर दिया। नीरू साकेत, जिसने वीडियो बनाया था, फिलहाल फरार है। पुलिस के अनुसार, लूटे गए ₹1500 को आरोपियों ने आपस में बांट लिया, लेकिन फरार आरोपी ने अपनी हिस्सेदारी नहीं दी।
फरार आरोपी की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।