India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले में दिवाली के मौके पर हुए तिहरे हत्याकांड ने सनसनी फैला दी है। लालपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 65 वर्षीय धरम सिंह और उनके दो बेटे, 35 वर्षीय रघुराज सिंह और 30 वर्षीय शिवराज सिंह, की निर्ममता से हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है, और हालात संभालने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

हत्याकांड में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, संघर्ष के दौरान तीसरा बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तिहरे हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य चार की तलाश जारी है। गरदासरी थाने के प्रमुख दुर्गादास नागपुरे ने जानकारी दी कि आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना स्थल पर पहुंचकर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) केके त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। पुलिस का कहना है कि विवाद के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हिंसा भड़क उठी। शुरुआती जांच में खूनी संघर्ष में कुल्हाड़ी से हमला किए जाने की आशंका जताई गई है, क्योंकि तीनों शवों पर एक जैसे चोट के निशान पाए गए हैं।

MP Weather Update: नवंबर में मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट

मामले को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना

इस घटना ने राज्य में सियासी माहौल गरमा दिया है। कांग्रेस ने इसे लेकर शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि आदिवासी समुदाय की सुरक्षा में सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, “डिंडोरी में तिहरे हत्याकांड ने राज्य में कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। आदिवासियों को सुरक्षा देने का दावा करने वाली सरकार बुरी तरह नाकाम रही है।”

Delhi Air Pollution: दिल्ली में AQI ने छुआ खतरनाक स्तर, बीमार हुए हजारों परिवार