India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक रेल टिकट निरीक्षक (टीटीई) पर कटनी की एक युवती के साथ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। युवती ने शिकायत में कहा कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दो बार अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया। साथ ही, उस पर 12 लाख रुपये ठगने का भी आरोप है।
शादी से इनकार पर सामने आया मामला
युवती ने बताया कि आरोपी ने पहले उसे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में इनकार कर दिया। जब शादी से इनकार किया गया, तो युवती ने गोरखपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
MP Crime News: खंडवा में 60 वर्षीय बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर हत्या, मामले की जांच जारी
पुलिस कर रही है मामले की जांच
गोरखपुर थाना प्रभारी के अनुसार, युवती के आरोपों की जांच की जा रही है। आरोपी टीटीई पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी। यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस की सक्रियता ने पीड़िता को न्याय की उम्मीद दी है।
MP Dewas News: रजिस्ट्री घोटाले में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हो सकती है 4 साल की सजा