India News (इंडिया न्यूज़),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ गाड़ी में दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने युवती को अपनी मां की बीमारी का झांसा देकर उसे गुढ़ चौराहे के पास बुलाया। युवती को गाड़ी में बैठाकर आरोपी ने धमकियां दीं और बलात्कार किया।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपनी सहेली के साथ मुकुंदपुर घूमने गई थी, जहां मैजिक चालक राकेश रावत ने उससे परिचय बढ़ाया और अपना नंबर दिया। 18 दिसंबर को उसने अपनी मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर युवती को मदद के लिए बुलाया। युवती, उसके इरादों से बेखबर, जब तय स्थान पर पहुंची, तो आरोपी ने उसे सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में बैठाया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवती को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। डरी और सहमी हुई युवती ने काफी हिम्मत के बाद बिछिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
MP Crime News