India News MP (इंडिया न्यूज) Khargone News : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक महिला की अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। वहीं मिली जानकारी के अनुसार महिली के घर से 3.30 लाख रुपये गायब है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, खरगोन जिले में एक महिला अपने घर मृत में पाई गई है। वहीं महिला के घर से लाखों रुपये भी गायब है। आशंका है कि महिला की हत्या की गई हैं फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

MP Damoh News: निदान वाटरफॉल में डूबे युवक का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, टीम की तलाश जारी

चोरी की नियत से हत्या

खरगोन जिले के भीकनगांव नगर के राममंदिर मुहल्ले में यह घटना हुई है। यहां पिता-पुत्र सोने-चांदी का व्यापार करते हैं। दोनों जब घर पहुंचे तो देखा की दरवाजा खुला हुआ था। 55 साल महिला लहुलुहान हालत में पड़ी मिली। वहीं घर की अलमारी भी खुली मिली। परिजन ने मौके पर महिला को अस्पताल ले गए मगर वहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। महिला के सिर में गंभीर निशान मिले हैं। परिजन के मुताबिक चोरी की नियत से यह अंजाम दिया।

अकेलापन ने दूर करने के लिए बाप ने बेटी से ही रचा डाली शादी…, वीडियो वायरल होने बाद लोगों ने मचाया हंगामा