Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Crime Parents Sent Their Promising Son To Study In Iit Had To Pick Up The Body From A Dirty Bathroom Why Did The Beloved Son Take Such A Step

IIT करने मां-बाप ने भेजा होनहार बेटा, गंदे बाथरूम से उठानी पड़ी लाश, क्यों उठाया लाडले ने ऐसा कदम?

India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के धनबाद स्थित IIT-ISM में पढ़ रहे मध्यप्रदेश के एक छात्र तन्मय प्रजापति ने आत्महत्या कर ली। तन्मय इंदौर का रहने वाला था और बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग का छात्र था। वह वर्ष 2022-26 बैच में तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के धनबाद स्थित IIT-ISM में पढ़ रहे मध्यप्रदेश के एक छात्र तन्मय प्रजापति ने आत्महत्या कर ली। तन्मय इंदौर का रहने वाला था और बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग का छात्र था। वह वर्ष 2022-26 बैच में तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।

बाथरूम में मिला शव

घटना शनिवार सुबह करीब 9:45 बजे सामने आई, जब हॉस्टल की सफाई के लिए कर्मचारी पहुंचे। तन्मय ने हॉस्टल एक्वामरीन की 13वीं मंजिल के बाथरूम में आत्महत्या की। यह बाथरूम आमतौर पर छात्रों द्वारा कम इस्तेमाल किया जाता था। सफाईकर्मी जब सफाई के लिए पहुंचे, तो बाथरूम अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। वहां तन्मय फर्श पर गिरा हुआ था। इसके बाद उन्होंने तुरंत सुरक्षा गार्डों को सूचना दी।

‘मां! आज मेरी आखिरी रात है’, दरवाजा खोलते ही बहने लगा खून, पिता की बंदूक से निकली गोली ने ली बेटे की जान

MP Crime

मुस्लिम देश में ‘भारत की शहजादी’ के हाथ बांधे…पहनाया अजीब कपड़ा, फिर सीने पर मारी गई गोली, कानून के नाम पर ये क्या हो रहा है?

दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया

सुरक्षा गार्डों ने इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। इसके बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़कर तन्मय को बाहर निकाला गया और संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

मानसिक परेशानी से जूझ रहा था छात्र

जानकारी के अनुसार, तन्मय मानसिक तनाव से गुजर रहा था। संस्थान में उसकी नियमित काउंसलिंग भी चल रही थी। इसके बावजूद, उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि उसने जहर खाकर आत्महत्या की है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। घटना से संस्थान के छात्र और शिक्षकों में शोक का माहौल है। आत्महत्या के पीछे की वजहें जानने के लिए पुलिस मृतक के दोस्तों और परिवार से पूछताछ कर सकती है।

ऐसी जगह जहां आज भी मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित…विश्व महिला दिवस पर जाने एक अनोखी Report

Tags:

Mp Crime
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue