Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Crime Son Used To Scold Mother For Bindi And Clothes Dead Body Found In Bathroom Of The House Mystery Of Death Revealed

मां को बिंदी और कपड़ों के लिए टोकता था बेटा, घर के बाथरूम में मिली लाश, हुआ रहस्य मौत का खुलासा

MP Crime: मध्य प्रदेश के गुना जिले में 15 साल के अभ्युदय जैन की संदिग्ध मौत का रहस्य आखिरकार सुलझ गया है।

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के गुना जिले में 15 साल के अभ्युदय जैन की संदिग्ध मौत का रहस्य आखिरकार सुलझ गया है। शुरू में इसे आत्महत्या बताया गया था, लेकिन पुलिस जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने सबूतों के आधार पर उसकी मां को ही हत्यारोपी माना और गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मां अब भी अपने जुर्म से इनकार कर रही है।

कैसे हुआ खुलासा?

यह घटना 14 फरवरी की है, जब अभ्युदय का शव घर के बाथरूम में मिला था। उसके गले पर दुपट्टा कसा हुआ था और पैरों पर भी रस्सी के निशान थे। मां ने इसे आत्महत्या करार दिया, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से दम घुटने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि अभ्युदय अक्सर अपनी मां को बिंदी और कपड़ों को लेकर टोकता रहता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। गुस्से में आकर मां ने बेटे का गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

‘तुमने मेरी जिंदगी नरक कर दी…’, Whatsapp पर भावुक स्टेटस लगाकर महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम; पूरा मामला जान सिहर जाएंगे

MP Crime

CM सैनी ने कांग्रेस की खोलकर रख दी सारी पोल, बिलबिला उठे हुड्डा, हरियाणा में मची सियासी खलबली

पुलिस की जांच और सबूत

एसपी संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में पुलिस टीम ने हर संभव एंगल से जांच की। पुलिस ने कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान खंगाले। इन सबूतों के आधार पर मां को आरोपी बनाया गया।

1. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट- इसमें साफ हुआ कि गला दबाने से दम घुटने के कारण मौत हुई।
2. सीसीटीवी फुटेज- जिसमें घटना के समय कोई बाहरी व्यक्ति घर में आता-जाता नहीं दिखा।
3. झूठी कहानी- मां ने पहले दिन जो कहानी सुनाई, उसमें कई झोल मिले।
4. पड़ोसियों के बयान- किसी ने भी बच्चे की चीखें नहीं सुनीं, जबकि आत्महत्या के मामले में शोर मचने की संभावना थी।
5. साक्ष्य- घटनास्थल पर मिले सुरागों से हत्या का संदेह गहराया।

अब आगे क्या होगा?

पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी। वहीं, इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक मां द्वारा अपने ही बेटे की हत्या करना समाज के लिए भी एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे कर सकते हैं।

चीखती चिल्लाती रही युवती लोगो ने की बचाने की कोशिश तो…नशे में धूत 3 युवाओं ने लड़की को बनाया शिकार

Tags:

Mp Crime
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue