India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के गुना जिले में 15 साल के अभ्युदय जैन की संदिग्ध मौत का रहस्य आखिरकार सुलझ गया है। शुरू में इसे आत्महत्या बताया गया था, लेकिन पुलिस जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने सबूतों के आधार पर उसकी मां को ही हत्यारोपी माना और गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मां अब भी अपने जुर्म से इनकार कर रही है।
यह घटना 14 फरवरी की है, जब अभ्युदय का शव घर के बाथरूम में मिला था। उसके गले पर दुपट्टा कसा हुआ था और पैरों पर भी रस्सी के निशान थे। मां ने इसे आत्महत्या करार दिया, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से दम घुटने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि अभ्युदय अक्सर अपनी मां को बिंदी और कपड़ों को लेकर टोकता रहता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। गुस्से में आकर मां ने बेटे का गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
MP Crime
CM सैनी ने कांग्रेस की खोलकर रख दी सारी पोल, बिलबिला उठे हुड्डा, हरियाणा में मची सियासी खलबली
एसपी संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में पुलिस टीम ने हर संभव एंगल से जांच की। पुलिस ने कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान खंगाले। इन सबूतों के आधार पर मां को आरोपी बनाया गया।
1. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट- इसमें साफ हुआ कि गला दबाने से दम घुटने के कारण मौत हुई।
2. सीसीटीवी फुटेज- जिसमें घटना के समय कोई बाहरी व्यक्ति घर में आता-जाता नहीं दिखा।
3. झूठी कहानी- मां ने पहले दिन जो कहानी सुनाई, उसमें कई झोल मिले।
4. पड़ोसियों के बयान- किसी ने भी बच्चे की चीखें नहीं सुनीं, जबकि आत्महत्या के मामले में शोर मचने की संभावना थी।
5. साक्ष्य- घटनास्थल पर मिले सुरागों से हत्या का संदेह गहराया।
पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी। वहीं, इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक मां द्वारा अपने ही बेटे की हत्या करना समाज के लिए भी एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे कर सकते हैं।
चीखती चिल्लाती रही युवती लोगो ने की बचाने की कोशिश तो…नशे में धूत 3 युवाओं ने लड़की को बनाया शिकार