Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Crime The Girl Had Sindoor In Her Maang A Lover Couple From Kanpur Was Found In Such A Condition When The Police Opened The Door Of The Room They Were Shocked

लड़की के मांग में था सिंदूर, कानपुर का एक प्रेमी जोड़ा मिला ऐसी हालत में…पुलिस ने खोला कमरे का दयवाजा तो उड़े रह गए होश

India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से भागे नाबालिग प्रेमी जोड़े ने जबलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जान दे दी।

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से भागे नाबालिग प्रेमी जोड़े ने जबलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जान दे दी। घटना का खुलासा तब हुआ जब कानपुर पुलिस और परिजन उनकी तलाश में जबलपुर पहुंचे।

भागकर आए थे जबलपुर

जानकारी के मुताबिक, यह प्रेमी जोड़ा कानपुर जिले के सिवली देहात थाना क्षेत्र से फरार हुआ था। दोनों ने शादी कर ली थी और जबलपुर के पनागर इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। लेकिन कुछ दिनों बाद उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला। लड़की के मांग में सिंदूर देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली थी।

‘जानू काम हो गया’, पति का गला काट प्रेमी को फोन कर दी खुशखबरी, फिर जो हुआ…

MP Crime एमपी क्राइम

भाई को फोन कर बताई थी लोकेशन

जब यह जोड़ा घर से भागा तो परिजनों ने कानपुर के देहात थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस लगातार उनकी तलाश में थी। कुछ दिन पहले लड़की ने अपने भाई को फोन कर बताया कि वह जबलपुर में रह रही है। इसके बाद परिवारवालों ने कानपुर पुलिस से मदद मांगी और मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर जबलपुर पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पुलिस कर रही जांच

जब पुलिस और परिजन जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में पहुंचे तो पता चला कि दोनों ने अपनी जान दे दी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।

क्या था आत्महत्या का कारण?

प्रेमी जोड़े की मौत के पीछे की असली वजह अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि परिजनों के डर के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। समाज और परिवार के दबाव में आकर वे मानसिक तनाव में थे। यह घटना समाज में प्यार और रिश्तों को लेकर मौजूद रूढ़िवादी सोच को उजागर करती है। यदि परिवार थोड़ा समझदारी और संवेदनशीलता दिखाता, तो शायद यह जोड़ा आज जिंदा होता। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके।

लाल आतंक के खात्मे की ओर बड़ा कदम, बीजापुर मुठभेड़ के बाद 22 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, नक्सल नीति की बड़ी सफलता

Tags:

Mp Crime
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue