India News MP (इंडिया न्यूज) Damoh News: दमोह जिले के रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के निदान जलप्रपात में शनिवार को गहरे जल कुंड में डूबे अब तक तीन दिन हो गए। वहीं युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। मगर अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

निदान वाटरफॉल में नहाने गया था युवक

दरअसल, थाना करैया राख गांव के निवासी 22 साल ध्रुव पटेल शनिवार को दोपहर अपने दोस्तों के साथ निदान वाटरफॉल में नहाने गया था। वहीं तेज जलधारा में उसका पैर फिसल गया। और वह कूंड में डूब गया। वहीं इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई

एसडीआरएफ टीमों को मुश्किलों का सामना

दरअसल, युवक को डूबे तीन दिन हो गए अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है।वहीं बारिश और खराब मौसम के कारण एसडीआरएफ की दो टीमों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार सुबह गोताखोरों की मदद से खोज अभियान कुंड में फिर से शुरू किया गया। वहीं घना जंगल और बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच युवक का पता लगाना बड़ी चुनौती है।

MP Khargone News : तेज बारिश के कारण नाले में फंसा युवक, पूरी रात रेस्क्यू कर बचाई गई जान

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन खीर से किया गया ये उपाय भर देगा आपकी सूनी गोद, सालों से बच्चे के लिए की गई प्रार्थना आज हो जाएगी पूर्ण!