India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठने की घटना प्रकाश में आई है। ब्लैकमेलर ने छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और पैसों की मांग की। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह ब्लैकमेलर कोई और नहीं, बल्कि छात्रा का बचपन का दोस्त निकला।
दो महीने से जारी था ब्लैकमेलिंग का सिलसिला
छात्रा ने पुलिस को बताया कि लगभग दो महीने पहले उसे इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भेजा गया था। जब उसने वीडियो डाउनलोड करने की कोशिश की, तो उसमें न्यूड शॉट्स थे, लेकिन वीडियो डाउनलोड होने से पहले डिलीट हो गया। इसके बाद वीडियो भेजने वाले ने छात्रा को बदनाम करने की धमकी दी और 5 लाख रुपये की मांग की। जब छात्रा ने पैसे न होने की बात कही, तो ब्लैकमेलर ने उसे दिए गए नंबर पर संपर्क करने को कहा।
मदद के बहाने ऐंठे लाखों रुपये
छात्रा ने जब दिए गए नंबर पर कॉल किया, तो वह नंबर उसके बचपन के दोस्त आयुष शर्मा का निकला। आयुष ने भरोसा दिलाया कि वह ब्लैकमेलर से पैसे वापस दिलवाने में मदद करेगा। इसके बहाने उसने छात्रा से 70 हजार रुपये लिए और दावा किया कि उसने मदद के लिए अपनी कार गिरवी रख दी है। कुछ दिनों बाद उसने 90 हजार रुपये और मांगे, जो छात्रा ने अपने दोस्तों से उधार लेकर दिए। इसके बाद आयुष ने और पैसे मांगे, जिस पर छात्रा ने घर से ढाई लाख रुपये चुराकर उसे दे दिए।
सच्चाई जानकर दंग रह गई छात्रा
कुल 4.20 लाख रुपये देने के बाद छात्रा को लगा कि समस्या खत्म हो गई है। लेकिन आयुष ने फिर से पैसे मांगे और जब छात्रा ने मना किया, तो उसने खुलासा किया कि वही ब्लैकमेलर है। उसने खुद वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी थी।घटना से डरी हुई छात्रा ने अपने परिजनों को सारी बात बताई। परिजन उसे लेकर बहोड़ापुर थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया और निजी संबंधों में भरोसे का दुरुपयोग कैसे खतरनाक हो सकता है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…