India News (इंडिया न्यूज),MP Gwalior News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले 11 मंदिरों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। ये मंदिर कभी विभिन्न राजपरिवारों के अधीन थे, लेकिन अब प्रदेश सरकार की देखरेख में हैं। इनमें रतलाम कुंज, सावंत बिहारी कांच मंदिर, श्रवण कुंज, सैलाना कुंज राधाकृष्ण मंदिर, दतिया नौहरा, हीरा मोहन जैसी प्रमुख धरोहरें शामिल हैं। यह मंदिर-परिसर संकरी गलियों में स्थित हैं और लंबे समय से जीर्णोद्वार की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इनमें से कई मंदिर इतने जर्जर हो चुके हैं कि कभी भी ढह सकते हैं।
हालांकि, इन मंदिरों की समस्याएं सिर्फ जर्जर संरचना तक सीमित नहीं हैं। जून 2024 में मथुरा नगर निगम में इन मंदिरों का नामांतरण कराकर कुछ स्थानीय लोगों ने इन्हें हड़पने का प्रयास किया, जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार ने कोर्ट में चुनौती दी है। फिलहाल इस मामले पर सुनवाई जारी है। खासतौर से तीन मंदिरों की संपत्ति के नामांतरण के प्रयास ने विवाद को और गहरा बना दिया है। इन मंदिरों पर वर्षों से स्थानीय लोग कब्जा जमाए बैठे हैं और नाममात्र का किराया दे रहे हैं। प्रति मंदिर किराया केवल दो सौ रुपये प्रतिमाह के आसपास है। इसे बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने मथुरा के जिलाधिकारी से भी मुलाकात की है।
Delhi Doctor Murder: अवैध संबंध और और बेटी से…जानें क्यों हुई दिल्ली में डॉक्टर की हत्या ?
ग्वालियर संभाग के कमिश्नर इन मंदिरों के पदेन प्रबंधक हैं, जो देवस्थान व्यवस्था की देखरेख के भी जिम्मेदार हैं। मथुरा जिला प्रशासन को सुझाव दिया गया है कि इन मंदिरों की देखरेख के लिए मथुरा के किसी अधिकारी को सदस्य बनाया जाए। इसके अलावा मथुरा में प्रस्तावित कॉरिडोर में भी इन मंदिरों को शामिल करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। वृंदावन के इन ऐतिहासिक मंदिरों का भविष्य फिलहाल अधर में लटका हुआ है, जबकि इनका जीर्णोद्धार और संरक्षण समय की मांग बन गया है।
Delhi Crime News: अक्षरधाम के पास महिला को समझा आसान शिकार, निकली CISF कांस्टेबल, 1 बदमाश गिरफ्तार
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…