India News (इंडिया न्यूज),MP Heart Attack Case: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में सर्दी का मौसम हमेशा से हृदय रोगियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन इस बार युवा वर्ग पर भी इसका गंभीर असर देखने को मिल रहा है। अशोकनगर में 20 से 30 वर्ष की उम्र के युवाओं में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। बीते नौ महीनों में जिला अस्पताल में इस आयु वर्ग के 94 मरीज दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 15 मामले केवल नवंबर और दिसंबर के दौरान सामने आए।
अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल से दिसंबर के बीच हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक के कुल 574 मामले सामने आए, जिनमें से 70 लोगों की मौत हो चुकी है। सितंबर में सबसे अधिक 11 मौतें दर्ज की गईं। विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों में शरीर में फाइब्रोजिन नामक पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे खून गाढ़ा होकर नसों में क्लॉट बनाता है। रक्त प्रवाह अवरुद्ध होने से ब्रेन अटैक और हृदय में खून न पहुंचने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है।
विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के पीछे खराब जीवनशैली एक बड़ा कारण है। कोरोना संक्रमण के बाद इम्युनिटी में हुए बदलाव, फिजिकल एक्टिविटी की कमी और नियमित स्वास्थ्य जांच न कराने से यह समस्या बढ़ रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार के आंकड़े चिंताजनक हैं। नवंबर और दिसंबर में 20-30 वर्ष के छह मामलों की तुलना में इस बार 15 मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर आर.के. राहुल का कहना है कि युवाओं को सर्दी के मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना और नियमित स्वास्थ्य जांच कराना बेहद जरूरी है।
Lucknow Crime News: आगरा के अरशद ने अपनी मां और चार बहनों को लखनऊ के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: बकरों से भरी गाड़ी को पकड़कर होमगार्ड जवानों की ओर…
India News (इंडिया न्यूज), Baba Garibnath Dham: नववर्ष 2025 के पहले दिन बिहार के मुजफ्फरपुर…
India News( इंडिया न्यूज़),Pithampur Chemical Waste Plant: मध्यप्रदेश के भोपाल यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में 40…
India News (इंडिया न्यूज), Union Budget 2025: बजट 2025 की तैयारी के तहत, अखिल भारतीय…
Vidya Balan Birthday: विद्या बालन आज 1 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।…