India News (इंडिया न्यूज),MP Katni Accident: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र में तड़के सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें गेहूं और चावल से भरे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों ट्रकों के क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को देखा और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन की मदद से केबिन में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे में मारे गए दोनों चालकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी और घायल क्लीनर ने बताया कि उनका ट्रक चावल का माल लेकर उज्जैन से निकला था, जबकि दूसरा ट्रक पथरिया से आ रहा था। बड़गांव के पास लाल पहाड़ी इलाके में दोनों ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक क्लीनर को फ्रैक्चर और गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई पूरी कर ली है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। इस भीषण सड़क हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, वहीं ट्रक चालकों की मौत से उनके परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
Today Rashifal of 29 December 2024: मेष से लेकर मीन राशि तक ऐसा रहेगा आज…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: गया जिले में बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।…
India News (इंडिया न्यूज),Sinauli: बागपत जिले के गांव सिनौली जाना हो तो रास्ता आम गांव…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम शुष्क रहेगा। 2…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर में रोडो को भिखारी मुक्त बनाने के…