India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर पंजाब के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। आरोपी गगनदीप सिंह के कब्जे से सात पिस्टल और चार देसी कट्टे बरामद किए गए, जिनकी कीमत ढाई लाख रुपये से अधिक है। उसके साथ मौजूद दूसरा आरोपी सुनील मौके से फरार हो गया।
संदिग्ध कार से बरामद हुए हथियार
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि गौगांव थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान खंडवा-बड़ोदरा राजमार्ग पर ग्राम बिलाली के पास एक संदिग्ध कार को रोका गया। जैसे ही कार रुकी, एक व्यक्ति भागने लगा। गगनदीप को पकड़कर थाने लाया गया, जहां कार की तलाशी के दौरान हथियार बरामद हुए।
परिवार से जुड़ा अपराध का तार
आरोपी गगनदीप ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह मध्य प्रदेश के सिगनूर निवासी विशाल सिकलीगर और उसके साथी रवि से अवैध हथियार खरीदता था। दिलचस्प बात यह है कि विशाल का पिता गुरु दयाल पहले से ही इसी अपराध में खरगोन जेल में बंद है, लेकिन विशाल हथियारों की सप्लाई जारी रखे हुए है।
फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
इस मामले में सुनील, रवि और विशाल नामक तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस ने इन पर तीन-तीन हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद अवैध हथियार सप्लाई के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।