India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Ladli Bahna Yojana: राज्य के सीएम मोहन यादव आज सागर जिले के बीना से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में लगभग 16वीं ट्रांसफर करने जा रहे है। जिस को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। तो वहीं, सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर भी काफी जोर दिया।

1,574 करोड़ रुपये की राशि होगी ट्रांसफर

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव आज सागर जिले के बीना से सिंगल क्लिक से लाड़ली बहनों के खाते में लगभग 16वीं ट्रांसफर कर्नेगे। जिसे लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए राज्य की भाजपा सरकार लाड़ली बहन योजना के द्वारा उनके खाते में हर महीने 1,250 रुपये भेजती है।

आपको बता दें, इससे पहले हर माह महिलाओं के खाते में एक हजार ट्रांसफर किया जाता था। तो वहीं, अब इस राशि को बढ़ाते हुए 1,250 रुपये कर दिया गया है। सीएम मोहन यादव सागर जिले के बीना स्थित कृषि उपज मंडी से आज एक कार्यक्रम के बीच इस लाड़ली बहना योजना की राशि को ट्रांसफर करेंगे। दरअसल, लाड़ली बहनाओं के खाते में लगभग 1,574 करोड़ रुपये की राशि को ट्रांसफर किया जायेगा, तो वहीं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अधिकारियों को करीब 332। 43 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा

वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज लाड़ली बहना योजना के तहत हमारी बहनों को सावन के महीने के बाद दूसरी सौगात दी जाएगी। प्रधानमंत्री की मंशा के मुताबिक मैं जितना हो सकेगा महिलाओं की बेहतरी के लिए करूंगा। मुझे यह उम्मीद है कि इस पैसे से वह अपने जीविका में बेहतरी के कई नमूने पेश करेंगी।

सीएम ने आगे कहा कि मैं ऐसी कई बहनों को जानता हूं जिसने इस पैसे से सिलाई मशीन खरीदी हैं, कुछ ने तो अपना स्वतंत्र व्यवसाय शुरू किया है और तो और उनकी आय में बढ़ोतरी भी हुई है। अब समय है कि हम उनके बच्चों और परिवार की बेहतरी के लिए जो कुछ भी हो सके वो करें। मैं यह पैसे बीना से जमा करूंगा। मिख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमे सरकार के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण की दिशा की ओर चलना चाहिए।

CM मोहन यादव के इस योजना की मुरीद हुई जनता, लक्ष्य से तीन गुना हुआ आवेदन