India News MP (इंडिया न्यूज) MP Chief Justice: मध्य प्रदेश में हाईकोर्ट के 28वें चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने शपथ ली। वहीं आपको बता दें कि राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सुरेश कुमार कैत को चीफ जस्टिस की शपथ दिलाई।
प्रदेश में 24 मई से चीफ जस्टिस का पद खाली
दरअसल, बुधवार को प्रदेश के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने शपथ ली। वहीं आपको बता दें कि सुरेश कुमार कैत ने 28वें चीफ जस्टिस बने हैं। यह शपथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने दिलाई है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे । वहीं आपको बता दें कि सुरेश कुमार कैत का छह माह का कर्यालय रहेगा। जानकारी के मुताबिक, वहीं कैत दिल्ली हाईकोर्ट के सीनियर जज रह चुके हैं। मध्य प्रदेश में 24 मई से चीफ जस्टिस का पद खाली था। जस्टिस रवि मलिमथ के रिटायर होने के बाद जस्टिस शील नागू और जस्टिस संजीव सचदेवा को कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया गया था।
कौन है नए चीफ जस्टिस
17 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने सुरेश कुमार कैत के नाम की सिफारिश की थी. दरअसल, आपको बता दें कि चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत हरियाणा के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री लेने के बाद 1989 में वकालत शुरू की थी। 2008 में सुरेश कुमार कैत को दिल्ली हाई कोर्ट में एडिशनल जज के तौर पर नियुक्त किया गया और 2013 में उन्हें परमानेंट जज के पद पर प्रमोट किया गया।
MP News: मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा! पानी पीने गए छात्र की मौत
Rajasthan News: एसीबी की बड़ी कार्रवाई! 5 हजार की रिश्वत लेते अधिकारी को पकड़ा