India News MP (इंडिया न्यूज़) New City: मध्यप्रदेश की सीमाओं और यहां की भौगोलिक स्थिति के लिहाज से जिला सीमाओं में बदलाव की तैयारी कर ली गई है। मौजूदा 55 जिलों की संख्या में दो अंकों की और बढ़ोतरी जल्दी ही हो सकती है। आगामी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर लग सकती है।
बीना और जुन्नारदेव हो सकते हैं नए जिले
मध्यप्रदेश के जिलों में बदलाव करने के लिए तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीना और जुन्नारदेव नए जिले की मान्यता मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक कैबिनट बैठक में यह फैसल सरकार ले सकती है।
छिंदवाड़ा से अलग करके नया जिला
दरअसल रीवा संभाग में बीते कुछ समय पहले एक जिला बढ़ाया गया था। सतना, सीधी,रीवा,सिंगरौली के बाद मऊगंज को 5वें जिले के रुप में स्थापित किया गया है। वहीं पांढुरना को छिंदवाड़ा से अलग करके नया जिला का स्वरूप दिया गया था। वहीं अब बनने वाले दो जिलों का असर भोपाल और जबलपुर संभाग पर पड़ेगा।
Vistara का अंतिम समय आ गया, इस तारीख को आखिरी बार आसमान में दिखेगी फ्लाइट, जानें क्यों खत्म हुआ सफर?
UP Lucknow News : प्रदर्शन के दौरान नोकझोंक में फंसे CHO कर्मी, 10 से अधिक पर दर्ज हुआ केस