मध्य प्रदेश

MP News: दो सप्ताह बाद मिला मृतक अमर सिंह मेहर की डायरी से 4 पेज का सुसाइड नोट, बेटी ने पुलिस को सौंपा…

India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी और कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमर सिंह माहौर की खुदकुशी के मामले में नया खुलासा हुआ है। दो सप्ताह बाद उनकी बेटी को उनकी डायरी से चार पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। सुसाइड नोट में अमर सिंह ने अपनी मौत के लिए संदीप सिंह चौहान और उनके पिता चंद्रभान सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराया है।

सुसाइड नोट से हुआ ऐसा खुलासा

सुसाइड नोट में अमर सिंह ने संदीप पर 7 बीघा जमीन के नामांकन के लिए गलत दस्तावेज बनवाने और धोखाधड़ी से नोटरी कराने का आरोप लगाया है। यह जमीन विवाद पहले से न्यायालय में विचाराधीन था। 26 नवंबर को पदमपुर खेरिया के भूस्वामी धारा सिंह ने इस मामले में न्यायालय के आदेश पर संदीप सिंह चौहान और अमर सिंह माहौर के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले की वजह से जेल से भाग गए 1500 से ज्यादा खतरनाक कैदी, देश भर में फैली अशांति, मामला जान उड़ जाएगा होश

डिप्रेशन में थे अमर सिंह

सुसाइड से दो दिन पहले ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच ने अमर सिंह को इस मामले में अग्रिम जमानत दी थी। इसके बावजूद वह डिप्रेशन में थे और 12 दिसंबर को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच में शामिल कर लिया है। अमर सिंह माहौर वरिष्ठ अधिवक्ता और नोटरी अधिकारी थे। उनके आत्महत्या के बाद कांग्रेस खेमे में शोक की लहर है। माधोगंज थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी जांच की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले की वजह से जेल से भाग गए 1500 से ज्यादा खतरनाक कैदी, देश भर में फैली अशांति, मामला जान उड़ जाएगा होश

 

Pratibha Pathak

Recent Posts