India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं से ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मंदिर के पुरोहित और सुरक्षाकर्मियों द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से पूजा के नाम पर अधिक राशि वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं। बता दें, इस पर उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंदिर का औचक निरीक्षण किया और ठगी में शामिल आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।
Delhi School Bomb Threat: आखिर कब तक चलेगा धमकियों का सिलसिला? DPS को फिर बनाया निशाना
बताया गया है कि, निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने नंदी हॉल में क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ देखी। ऐसे में, जब उन्होंने श्रद्धालुओं से बात की, तो ठगी की जानकारी मिली। इसके साथ-साथ कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। इस मामले में महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से भी इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है। साथ ही, पुरोहित अजय शर्मा, पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट और सुरक्षाकर्मी विकास, संदीप, करण, व कन्हैया को महाकालेश्वर मंदिर अधिनियम की धारा 18 के तहत आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।
इसके बाद मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि प्रशासन ने मंदिर समिति को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। श्रद्धालुओं की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कदम उठाया गया। इसके अलावा, विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं से ठगी का मामला उजागर होने से भक्तों में रोष है। प्रशासन ने इस मामले में सख्त कदम उठाने और भविष्य में ऐसी घटनाएं न होने देने का भरोसा दिलाया है।
जयपुर में LPG और CNG ट्रक में हुई भीषण टक्कर, कई गाड़ियों में लगी आग, हादसे में 5 लोगों की हुई मौत
India News (इंडिया न्यूज), Gwalior News: 9 दिन चले अढ़ाई कोस कहावत का प्रयोग किसी व्यक्ति…
शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप क्या करने वाले हैं, इसकी तस्वीर भी साफ होती जा…
अराकान आर्मी म्यांमार का एक विद्रोही समूह है। वहीं, रखाइन प्रांत बांग्लादेश के साथ 271…
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के…
Ulhasnagar Viral News: पति ने पहले अपनी पत्नी को नशीली दवा दी और उसके बाद…
Kolkata Rape And Muder Case में दोषी Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा हुई तो…