India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के दमोह-कटनी मार्ग पर कुम्हारी के आगे रेपुरा थाना क्षेत्र में इंदौर से कटनी की ओर जा रही यात्री की बस में आग लग गई, जिससे चारो अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में पूरी बस आग की लपटों से घिर गई। आपको बता दें कि सूचना मिलते ही रेपुरा और कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की । लेकिन आग बहुत तेज थी और पूरी बस आग में जलकर खाक हो गई। गनीमत रही की बस में मात्र 2 यात्री सवार थे, जिन्हें समय पर बाहर निकाला लिया गया , केवल ड्राइवर आग में झुलसा है।

ड्राइवर मामूली रूप से झुलसा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई और जब आग शांत हुई तब यातयात शुरु हुआ। जानकारी के अनुसार, इंदौर से कटनी जा रही यात्री बस में शुक्रवार दोपहर पन्ना के रेपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुआंखेड़ा मोड़ पर अचानक आग लग गई और ड्राइवर साइड से आग लगना शुरू हुआ। आग लगी सड़क पर वाहन एक दम रुक गए। दोपहर 2 बजे कुआंखेड़ा के नजदीक बस का टायर फटने से भीषण आग लग गई। बस में मात्र 2 ही यात्री सवार थे, जिनको स्थानीय लोगों ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया आग लगने से बस का ड्राइवर मामूली रूप से झुलसा है।

‘मां कुरान पढ़ रही थी और भाई को भेजी थी बैंक डिटेल्स…’, सुसाइड करने वाली थीं Shama Sikander