India News (इंडिया न्यूज़), MP News: राज्य में कोविड-19 के बाद से युवाओं के साथ-साथ बच्चों में भी हार्ट अटैक के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। वहीं, निवाड़ी जिले के ओरछा इलाके में सात साल के राघव को हार्ट अटैक आया। घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 के बाद से प्रदेश में युवाओं के साथ-साथ बच्चों में भी हार्ट अटैक के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। वहीं, इस दौरान महज सात साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बता दें, निवाड़ी जिले के ओरछा इलाके में सात साल के राघव उर्फ हनी दुबे को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद बच्चे ने अपनी मां की आंखों के सामने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, हनी दुबे अपने घर के सामने साइकिल चला रहा था, तभी उस तौरान हनी दुबे को अचानक से सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। जिसके फौरन बाद उसने अपने सीने में दर्द की शिकायत अपनी मां से बताई। हनी दुबे की मां ने स्थिति को भांपते हुए अपने आस पड़ोस के लोगों से मदद मांगी और बेटे को फौरन अस्पताल लेकर पहुंचीं गयी। बहरहाल, ओरछा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने हनी दुबे को झांसी के ही एक मेडिकल कॉलेज भेजने की सलाह दी थी।
इंदौर में फैल रही इस बीमारी से पहली मौत! DAVV के प्रोफेसर का हफ्तों से चल रहा इलाज
परिजनों का काफी बुरा हाल
तो वहीं, जिसके बाद परिजन हनी दुबे को झांसी मेडिकल अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि तभी रास्ते में बेटे की हालत काफी तेजी से बिगड़ने लग गई और वह दर्द से काफी चिल्ला रहा था। इसी बीच हनी दुबे को उल्टी हुई और उसकी सांसें थम सी गई। वहीं, आपको बता दें कि राघव की मां भाजपा महिला मोर्चा के ओरछा मंडल की महामंत्री हैं। इस घटना के बाद से परिजनों का काफी बुरा हाल है।
बहरहाल, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा। तो वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि खान पान सही न होने की वजह से हार्ट अटैक की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। डॉक्टरों के द्वारा हमेशा अभिभावकों से अपील किया जा रहा है कि वह अपने बच्चों को जंक फूड से बिलकुल दूर रखें। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों की जिद करने के बाद भी उन्हें जंक फूड नहीं देना चाहिए। वहीं, जंक फूड के बजाए स्वस्थ भोजन व गाय का दूध बच्चों के लिए काफी बेहतर है।
सरकारी स्कूल में बच्चों से साफ करवा रहे बाथरूम, परिजनों ने लगाया आरोप, अधिकारी बोले- जांच करेंगे