India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र में 1 बाइक सवार युवक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है। आपको बता दें कि वह परिवार में इकलौता बेटा था। हादसे का शिकार हुआ अनुराग जादौन 1 एइवाइजरी कंपनी में काम करता था। घटना तेजाजी नगर क्षेत्र के नायता मुंडला की है।

चालक ट्रक छोड़कर भाग गया

आपको बता दें कि अनुराग अपने दफ्तर गया था और घर जा रहा था, लेकिन नायता मुंडला क्षेत्र में तेज गति से आ रहे 1 ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। युवक की मौके पर भी मृत्यु हो गई। टक्कर मारने वाला चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रक जब्त किया है। और अनुराग शाम को घर नहीं आया तो मां ने उसे फोन किया,तब घर वालो को पता चला कि बेटा हादसे का शिकार हुआ है। इसके बाद घर वाले अस्पताल गए। अनुराग की पिछले साल ही नौकरी लगी थी और घर वाले उसके विवाह के लिए लड़की भी खोज रहे थे।

ट्रक चालक नहीं रुका

इंदौर के नवलखा क्षेत्र में एक बाइक पर सवार 3 कॉलेज स्टूडेंट हादसे का शिकार हो गए। वे अपने 1 दोस्त को छोड़ने एलआईजी क्षेत्र की और जा रहे थे। तभी 1 ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में आयुष,हिमांशु और ओम घायल हुए है। 2 छात्रों की स्थिति बहुत गंभीर है। उन्हें निजी हॉस्पिटल में एडमिट किया है। टक्कर किस ट्रक ने मारी, पुलिस यह पता करने में लगी है,क्योकि हादसे के बाद ट्रक चालक नहीं रुका।

आखिर कैसे हर साल 2 मिमी बढ़ रही है माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई, स्टडी से सामने आया नदी संग कनेक्शन का बड़ा खुलासा?