India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के बाल बामोरी गांव का एक 22 वर्षीय युवक बीते तीन दिनों से लापता है। युवक का नाम राकेश कुशवाह बताया जा रहा है, जो सोमवार शाम को घर से निकला था। उसने करीला धाम के तालाब के पास से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही थी।
वीडियो में राकेश ने कहा कि उसने जीवन में किसी का भला नहीं किया, लेकिन मरने के बाद वह मगरमच्छों का पेट भरना चाहता है। उसने यह भी बताया कि वह जहर खा रहा है और अगर इससे उसकी मौत नहीं हुई तो वह तालाब में कूद जाएगा, जहां मगरमच्छ मौजूद हैं। यह वीडियो देखने के बाद उसके परिवार और गांव में हड़कंप मच गया।
MP NEWS
BJP नेता की पत्नी का बेरहमी से कत्ल! बेटे ने लिया सौतेली मां से खौफनाक बदला…देख पुलिस भी रह गई हैरान
मंगलवार को राकेश के परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बहादुरपुर थाना प्रभारी अरविंद कछुवाह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। पुलिस और बचाव दल ने तालाब में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
तलाशी के दौरान पुलिस को तालाब के किनारे केवल युवक का मोबाइल फोन मिला है। इससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने तालाब में छलांग लगाई या नहीं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।
एसडीआरएफ की टीम लगातार तलाशी अभियान में जुटी हुई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हर संभव प्रयास कर रही है कि राकेश का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। परिजन भी उसकी सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को युवक के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें।
साली से एकतरफा प्यार और मर्डर का खौ़फनाक खेल, सीरियल और वेब सीरीज देख दिया मौत को अंजाम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.