India News UP(इंडिया न्यूज),MP News: सीधी में 1 गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए समय पर एंबुलेंस नहीं मिली। बार-बार 108 को फोन करने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं आई तो पति कृष्ण कुमार ठेले पर ही पत्नी उर्मिला को लेकर अस्पताल पहुंचा। हालांकि रास्ते में ही प्रसव हो गया और समय पर उपचार नहीं मिलने की वजह से नवजात की मृत्यु हो गई। अब इस मामले में डिप्टी CM ने संबंधित एंबुलेंस के एक माह का व्यय 4.56 रुपये काटने के निर्देश दिए।
किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है
आपको बता दें कि डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता त्वरित और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है और किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है। संबंधित एंबुलेंस वाहनों के एक माह की परिचालन व्यय राशि 4 लाख 56 हजार 917 रुपये सेवा प्रदाता के देयकों से काटी जाएगी, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा न हो।
अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी
इधर इस मामले में डिप्टी सीएम के आदेश पर सीधी के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला टीकाकरण अधिकारी और प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं. डिप्टी सीएम ने बताया कि मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
Muzaffarpur News: रेड जोन में आया मुजफ्फरपुर! पर्वों के दौरान बढ़ा प्रदूषण, लोगों से हुई ये अपील