India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है। यहां एक 18 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। आरोप है कि लड़की जिस मकान में किराए पर रह रही थी, उसी मकान मालिक के बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस शर्मनाक कृत्य को अंजाम दिया।

Read More: Delhi Ramleela: दिल्ली में रामलीलाओं के मंचन पर मंडरा रहा खतरा, समितियों ने PM मोदी से मांगी मदद

रेप से पहले किया था ब्लैकमेल

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पहले लड़की की अश्लील तस्वीरें एआई तकनीक का उपयोग कर बनाई और फिर उसे ब्लैकमेल किया। धमकियों के बाद, दोनों ने मिलकर उसका शारीरिक शोषण किया। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा, तो कोतवाली थाना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरी तरफ पीड़िता के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उसे पुलिस सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई है।

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया फोन

पुलिस द्वारा दोनों के मोबाइल फोन्स को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पीड़िता ने अपने बयान में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। बता दें कि इस घटना ने शहडोल जिले में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर से राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।

Read More: कौन थे श्रीकृष्ण का वो साया जिसने किया था कृतवर्मा का वध