India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के डिंडौरी नगर में शनिवार, 21 दिसंबर 2024 को अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग, नगर परिषद और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। यह अभियान मुख्य मार्ग, अवंति बाई चौराहा, भारत माता तिराहा, पुरानी डिंडौरी, कलेक्ट्रेट तिराहा, बस स्टैंड और पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में चलाया गया। यह कार्रवाई प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शासकीय और निजी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से की गई।
व्यापारियों और दुकानदारों ने किया विरोध
इससे पहले एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन ने अतिक्रमणकारियों को 21 दिसंबर से पूर्व चिन्हित जगहों को खाली करने का नोटिस जारी किया था। कार्रवाई के दौरान व्यापारियों और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों ने अपनी रोजी-रोटी छिनने का हवाला देते हुए विरोध किया। कुछ व्यापारियों ने प्रशासनिक अमले पर तोड़फोड़ और सामग्री नष्ट करने का आरोप लगाया। विरोध के दौरान एक युवक अपनी गुमटी तोड़े जाने पर जेसीबी के पंजे पर चढ़ गया, जिसे पुलिस ने समझाइश देकर नीचे उतारा।
महिलाओं और दुकानदारों ने मांगा विकल्प
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली महिलाओं और अन्य दुकानदारों ने प्रशासन से जगह आवंटित करने की मांग की। उनका कहना था कि उनकी दुकानों से ही परिवार का पालन-पोषण होता है और अब उनके जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। इस अभियान में एसडीएम रामबाबू देवांगन, तहसीलदार, एसडीओपी केके त्रिपाठी, सीएमओ सतेन्द्र सैलवार और नगर परिषद के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहेगा और अगले 15 दिनों में साकेत नगर व हंसा नगर क्षेत्रों को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।