India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बाजना थाना क्षेत्र की रानीताल चौकी अंतर्गत गांव सिग्रामपुरा में डेढ़ साल बाद घर आए पति को देख कर महिला ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। आपको बता दें कि महिला ने आत्मघाती कदम पति के किसी दूसरी महिला से सबंध होने के चलते उठाया है, यह आरोप महिला के पिता ने लगाए हैं।

अन्य महिला से भी संबंध

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दरगुवां निवासी मृतिका के पिता लक्ष्मन साहू के अनुसार , उसने अपनी लड़की मालती साहू की शादी लगभग 15 साल पहले सिग्रामपुरा के रहने वाले सोनू साहू के साथ की थी, जिसके 2 बच्चे भी हैं। महिला का पति हैदराबाद में कार्य करता है और वहीं रहता है। जहां उसके किसी अन्य महिला से भी संबंध हैं। जबकि उसकी पत्नी और बच्चे सिग्रामपुरा में रहते थे।

छलांग लगाकर अपनी जान दे दी

बता दें कि इस बात की सूचना पत्नी को थी, जिसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ करता था। वहीं, महिला का पति सोनू साहू हैदराबाद में रहता था और जब वह शाम को डेढ़ साल बाद सिग्रामपुरा स्थित अपने घर आया तो महिला ने उसका मुंह देखते ही घर के सामने बने सार्वजनिक कुएं में छलांग मारकर अपनी जान दे दी।

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में मिली ये बड़ी सौगात, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में CM ने कांग्रेस पर किया पलटवार