India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव में ट्रक हादसे में हुई 9 लोगो की मौतों के बाद पुलिस और RTO अधिकारी रोड पर कार्रवाई करते दिख रहे हैं। इस भीषण हादसे के बाद यह जानकारी निकलकर आ रही है कि 3000 से अधिक ऑटो बिना फिटनेस के जिले की रोडो पर दौड़ रहे हैं और पिछले 6 दिन से अधिकारी इन्हीं वाहनों को पकड़कर चालानी कार्रवाई हो रही हैं।

वाहन चालकों की जांच हो रही

आपको बता दें कि जिले में 5420 ऑटो, ई-रिक्शा एवं 3 पहिया लोडिंग वाहन चल रहे हैं। इनमें 3790 वाहन बिना फिटनेस के दौड़ रहे हैं और बेकार हो गए हैं। जो लोगों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। इसके बावजूद भी इन वाहनों में सवारियों को भरकर जा रहीं हैं। जो रोड हादसों का कारण बन रहे हैं। इसके बावजूद ऐसे वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। समन्ना में हुए रोड हादसे के बाद RTO और ट्रैफिक टीआई प्रतिदिन ओवरलोड ऑटो जब्त करके चालानी कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही ब्रीथ एनालाइजर के जरिए से भी वाहन चालकों की जांच पड़ताल हो रही है।

पुलिस वेरीफिकेशन किया जा रहा

आपको बता दें कि शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, घंटाघर, जबलपुर नाका क्षेत्र में ऐसे सैकड़ों खटारा वाहन फर्राटे भरते हुए दिख रहे हैं। इन वाहनों में नंबर प्लेट भी नहीं है ऐसे में यदि कोई हादसा हो जाए तो इनकी पहचान करना भी मुश्किल है। इसके बावजूद भी ऐसे वाहन बेधड़क रोजाना कोतवाली और यातायात थानों के सामने से जा रहे हैं। शहर के निजी स्कूलों में 700 से ज्यादा ऑटो और ई-रिक्शा लगे हुए हैं जो 8 से 10 बच्चों को बैठाकर ले जाते हैं। इनमें से किसी भी ऑटो चालक का पुलिस वेरीफिकेशन नहीं है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में स्कूली वाहनों के चालकों व परिचालकों का पुलिस वेरीफिकेशन हो रहा है।

पिता ने 500 सौ रुपए के लिए बेटे के साथ की ऐसी घटिया हरकत, कांप जाएगी रूह