India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र से लापता हुए 4 साल के बच्चे का शव शुक्रवार को नाले में पड़ा मिला। पिछले 4 दिन से SDRF की टीम उसका शव खोज रही थी। आपको बता दें कि MR 10 के नाले से शुक्रवार को बालक का शव को निकाला गया। आपको बता दें कि पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया।

खास सफलता नहीं मिली

बता दें कि बाणगंगा पुलिस से मिली सूचना के अनुसार भागीरथपुरा से 4 साल का किशू लापता था। परिवार ने उसके अपहरण की उम्मीद जताई थी। गुरुवार को SDRF की टीम ने नाले में सर्चिंग की थी, लेकिन बच्चे की कोई सूचना नहीं मिली थी। इधर, टीमें बनाकर आसपास के इलाकों में भी जांच पड़ताल कार्रवाई जा रही थी, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली।

पिता बैंककर्मी

आपको बता दें कि SDRF की टीम ने शुक्रवार को फिर से सर्चिंग की। इसमें बच्चे का शव MR 10 के पास नाले में उतराता मिला। किशू के पिता बैंक में काम करत हैं। वे धार में रहते है और अपने एक रिश्तेदार के यहां आए हुए थे। रिश्तेदार के घर के पीछे ही नाला है, इसलिए वहां भी उसकी खोजबीन हो रही थी । पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

महाभारत में सिर्फ अर्जुन के नहीं बल्कि दोनों तरफ के सारथि बने हुए थे श्री कृष्ण, दोनों ओर से लड़ रहे थे युद्ध, लेकिन कैसे?