India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश में इंदौर और उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर और गांव पंचायत के रोजगार सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आपको बता दें कि इंदौर लोकायुक्त DSP आर डी मिश्रा ने कहा कि इंदौर में MP वितरण विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इंदौर के राजवाड़ा स्थित सुभाष चौक में बने मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र साहू और आउटसोर्स कर्मचारी अजहरुद्दीन ने घरेलू कनेक्शन देने के लिए रिश्वत मांगी थी।
घरेलू कनेक्शन की मांग की जा रही थी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनके खिलाफ लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के पास चाणक्य शर्मा नामक व्यक्ति ने शिकायत की थी। उसने पुलिस अधीक्षक को कहा कि सेमी कमर्शियल भवन में थ्री फेस लाइन के 3 कनेक्शन लगे हुए हैं। इसी के साथ रहवासी हिस्से का घरेलू कनेक्शन की बड़ी मांग की जा रही थी। इसी के चलते पुष्पेंद्र साहू रु 2,00,000 की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस ने दोनों को रु 1,00,000 की रिश्वत के मामले में रंगे हाथ हिरासत में लिया।
रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है
बता दें कि उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव ने कहा कि गांव पंचायत के रोजगार सहायक राधेश्याम प्रजापत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने के एवज में राजू अहिरवार से रु 10000 की रिश्वत मांगी थी। यह मामला मंदसौर के सीतामऊ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत अजयपुर का है। इसकी शिकायत मिलने पर राधेश्याम प्रजापत को 5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
MP News: पिता ने अपने मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद के साथ…जानें क्या है पूरा मामला