India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के कटनी जिले में 2 गुटों के विवाद में UP का एक शख्स गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कटनी जंक्शन के आस- पास का बताया जा रहा है , जहां पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
जिला अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया
आपको बता दें कि कटनी मुख्य जंक्शन के पास देर रात चली गोली से 1 बार फिर कटनी पुलिस के कार्य प्रणाली सवालिया निशान घेरे में आ गई है। बता दें घटना GRP थाने से चंद कदमों की दूरी पर अंजाम दी गई, जहां कोतवाली पुलिस से लेकर GRP पुलिस 24 घंटे मौजूद रहती है। इसके बाद भी बदमाशों ने अपनी दहशत गर्दी कायम रखने के लिए बैलट घाट निवासी के ऊपर कट्टे से फायर कर दिया, लेकिन उनकी बंदूक का निशान चूकते ही वो गोली सीधे 41 वर्षीय अरुण दुबे की पीठ पर जाकर लगी और पूरे क्षेत्र में चारो तरफ हड़कंप मच गया। बंदूक चलने की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को कटनी जिला अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया है।
जल्द ही पकड़ लिया जाएगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा ने कहा कि कटनी रेलवे स्टेशन के पास तरुण जाटव, रितेश निषाद और विष्णु निषाद ने पुरानी रंजिश को लेकर बैलट घाट निवासी ओम गोस्वामी पर कट्टे से फायर कर दिया था, लेकिन गोली ओम गोस्वामी को लगने की बजाय वहां से गुजर रहे राहगीर अरुण दुबे के पीठ पर जाकर लगी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति अरुण UP के भदौही जिले के सूरियावा का है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। विवाद की वजह का अभी तक पता नहीं चला है लेकिन सभी आरोपियों की खोज की
नहीं दिया अगर ध्यान तो दिल में हो जाती है सूजन, शरीर में दिखाई देते हैं ये 4 गंभीर लक्षण