India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के तहसीलदार कार्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है।
ये है पूरी घटना-
घटना सोमवार को गोहद तहसील कार्यालय में हुई। बताया गया है कि 52 वर्षीय महिला और उसके पति अपनी जमीन का ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए कार्यालय गए थे। महिला ने शिकायत में बताया कि वह पिछले छह महीने से इस काम के लिए लगातार कार्यालय के चक्कर लगा रही थी। इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकला।
श्मशान में करते हैं भोजन! अघोरीयों का वो रहस्य जो नागा साधुओं से नही खाता मेल, जान उड़ जाएंगे होश
क्लर्क ने खोया आपा
शिकायत के अनुसार, आरोपी क्लर्क नवल किशोर गौड़ ने काम करने से इनकार कर दिया और महिला से बहस करने लगा। बहस के दौरान क्लर्क ने आपा खो दिया और कथित तौर पर महिला को जूतों से पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं, उसने महिला पर लात-घूंसे भी चलाए।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। गोहद के उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) पराग जैन ने बताया कि आरोपी क्लर्क को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
उचित कानूनी कार्रवाई
गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने सरकारी कार्यालयों में आम जनता के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। यह मामला सरकारी दफ्तरों में कार्यप्रणाली और अधिकारियों के व्यवहार पर पुनर्विचार की जरूरत को भी उजागर करता है।
संकल्प पत्र को लेकर अरविंद केजरीवाल का BJP पर पलटवार, कहा- ‘जो भी पढ़ेगा, उसका खून खौल उठेगा’