India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: MP में कांग्रेस किसानों की समस्याओं और मांगों को लेकर शुक्रवार को पूरे प्रदेश में किसान न्याय यात्रा निकाल रही है। आपको बता दें कि सभी जिलों में निकलने वाली इस किसान न्याय यात्रा में कांग्रेस की ओर से भारी मात्रा में ट्रैक्टर रैलियां निकाली जाएंगी। इस दौरान प्रदेशभर में 1 लाख से अधिक किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरेंगे साथ ही इंदौर में किसान न्याय यात्रा में प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी खुद भी शामिल होंगे। इधर गुरुवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता किसान न्याय यात्रा को लेकर बुधनी गए और सरकार से मक्का 3100, सोयाबीन के 6000, और गेहूं का समर्थन मूल्य 3250 रुपये करने की बड़ी की।

सोयाबीन का भाव 6000

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोयाबीन का भाव 6000, धान का 3100 और बाजरे का भाव 2300 रुपए करने की मांग को इस यात्रा के दौरान बहुत जोरो से उठाया जाएगा। किसान कांग्रेस के अध्यक्ष मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि पार्टी की सभी विधायक, लोकसभा विधानसभा प्रत्याशी रहे नेता, पदाधिकारी सभी 1 साथ अपने-अपने इलाकों में सड़कों पर किसानों के साथ यात्रा में भी शामिल होंगे।

कांग्रेस सड़कों पर उत्तर चुकी

आपको बता दें कि किसानों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर एक बार फिर कांग्रेस सड़कों पर उत्तर चुकी है। बता दें कि कांग्रेस अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के गढ़ में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता किसान न्याय यात्रा को लेकर बुधनी गए और सरकार से सोयाबीन के 6000, मक्का 3100 और गेहूं का समर्थन मूल्य 3250 रुपये करने की बड़ी मांग की।

Chhattisgarh Crime: नए कपड़े की मांग को लेकर हुआ मामूली विवाद, पति डंडे से पीट उतारा मौत के घाट